What Is Pegasus Spywere kya Hai in hindi?
Read also: Career after 10th in marathi-दहावीनंतरचे करिअर संधी ?दहावी नंतरचे कोर्स?-
पेगासस क्या है ?
पेगासस(Pegasus Spywere) एक NSO ग्रुप द्वारा बनाया हुआ Israeli जासूसी सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल आतंकवाद (Terrorist) और क्राइम (Crime ) से रिलेटेड होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जाता है .
Pegasus Spywere एक ऐसा पावरफुल virus hai जो zero क्लिक वेक्टर द्वारा आपके फोन में इंस्टॉल किया जाता है वह भी आपको बिना पता चले.
ताकि आपकी Personal इंफॉर्मेशन और सेंसिटिव इंफॉर्मेशन की जासूसी कर सके. पेगासस एक Spywere नहीं बल्कि एक साइबर हथियार है.
जिसका इस्तेमाल भारत सरकार द्वारा पत्रकारों, सरकार ,जज ,राजनेताओं, सहित प्रमुख हस्तियों पर जासूसी करने के लिए किया किया जा रहा है यह भारत सरकार पर आरोप है.
Iska इस्तेमाल भारतीय सरकारी तंत्र Aur Democracy के खिलाफ हो रहा है. जानते हैं आखिरी Pegasus क्या है ? पेगासस कैसे काम करता है ?और पूरा मामला क्या है.
How Pegasus spywere Work In Phone पेगासस कैसे काम करता है ?
Pegasus Spywere आपके फोन में इंस्टॉल होने के बाद आपकी हर जानकारी प्राप्त कर लेता है. Spywere की खासियत यह है कि यह टारगेट यूजर के डिवाइस/phone से होने वाली हर एक्टिविटी पर नजर रखता है.
Aur यह Pegasus Spywere यूजर के कॉल डिटेल सुनने, ई-मेल को पढ़ने व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ने स्क्रीनशॉट लेने टेक्स्ट मैसेज पढ़ने, ब्राउजिंग हिस्ट्री पता करने में, जीपीएस लोकेशन पता करने, माइक्रोफोन और Camere को एक्सेस करने में सक्षम है.
यह वायरस Har डिवाइस चाहे वो एप्पल(Apple), IOS, Android Phone Par आसानी से इंस्टॉल होता है बिना टारगेट यूजर को पता चले.
NSO ग्रुप एक इजराइली Surveillance Company है जो कि साइबर सिक्योरिटी से जुड़े Pegasus Spywere जैसे जासूसी सॉफ्टवेयर बनाता है.
What Is NSO Group ? एनएसओ ग्रुप क्या है ? इसके ग्राहक कौन है?
(NSO Group)एनएसओ ग्रुप दावा करता है कि यह पेगासस स्पाइवेयर सिर्फ सरकार को ही बेचा जाता है वहीं iska का इस्तेमाल करते है एनएसओ group खुद अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करता.
एनएसओ Group का दावा यह है कि पेगासस स्पाइवेयर का यूज़ आतंकवाद और अपराध को रोकने के लिए किया जाता है.
यह सॉफ्टवेयर अब तक 40 देशों और 60 खुफिया एजेंसी को बेचा है.
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको ,सऊदी अरेबिया, और भारत सरकार इसका इस्तेमाल पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं पर जासूसी करने के लिए किया गया है.
सऊदी अरब पर आरोप है कि पेगासस वायरस का इस्तेमाल अल जजीरा के पत्रकारों की जासूसी पर किया गया है.
READ ALSO : 22 Best Earn Money App For Android in hindi - 2021 india
पेगासस स्पाइवेयर Bugs और Zero click vector के जरिए Phone में इंस्टॉल किया जाता है. जानते हैं bugs क्या है?.
How pegasus spywere Install In Phone? पेगासस फोन में कैसे आता है और पेगासस कैसे इंस्टॉल किया जाता है?
Bugs एक प्रकार का सिक्योरिटी रिलेटेड सुरक्षा दोष होता है. जब भी एप्पल ,माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियां कोई भी सॉफ्टवेयर लॉन्च करती है.
उस वक्त उस सॉफ्टवेयर में कुछ सुरक्षा दोष (Bugs) होते हैं जिनका पता सॉफ्टवेयर बनाने वाले कंपनियों को भी नहीं होता.
इसी को जीरो डे अटैक (Zero-day vulnerability) भी कहते हैं .
इसी तरह के Bugs को NSO के एथिकल हैकर पता करते हैं और उसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते.
Pegasus Spywere वायरस आपके फोन में वन click वेक्टर और zero click वेक्टर यह दो step द्वारा इंस्टॉल किया जाता है .
Read also: Career after 10th in marathi-दहावीनंतरचे करिअर संधी ?दहावी नंतरचे कोर्स?-
जानते हैं one click vector /Zero click vector Kya hai
One Click Vector:
वन क्लिक वेक्टर (one click vector) में आपके डिवाइस/Phone पर कोई मैसेज या ईमेल आता है जिसमें आपको एक Link भेजा जाता है अगर आप उस Link पर क्लिक करते हैं to वायरस आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है. और यह Link आपके डिवाइस को पेगासस सॉफ्टवेयर से कनेक्ट कर देता है जिसको Anonymizer कहते हैं जो कि एक Malicious website होती है.
Zero Click Vector:
Pegasus वायरस यह कैसा पावरफुल सॉफ्टवेयर है जो आपके फोन में Zero क्लिक द्वारा इंस्टॉल किया जाता है. पेगासस Spywere Virus आपके फोन में मिस कॉल ,मैसेज ,नोटिफिकेशन द्वारा आसानी से इंस्टॉल किया जाता है और आपको पता भी नहीं चलता Aap Pegasus वायरस का शिकार हो गए.
Isko is तरह बनाया गया है कि Target यूजर को मिस कॉल देकर भी उसके फोन में वायरस Install किया जाता है.
और पेगासस वायरस Install होने पर वह मिस कॉल टारगेट यूजर के कॉल डिटेल से डिलीट हो जाता है.
यह एक तरह से Encrepted Malicious Virus है जो आपके फोन को हैक करता है.
उम्मीद करता हु आपको हमारा Pegasus KYa hai?कैसे काम करता है ? आर्टिकल अच्छा लगा इसे , तो व्हाट्सएप ,Instagram, फेसबुक पर शेयर करना ना भूले .